यूं तो आजकल हर तरफ फिल्म 'टाइगर जिंदा है' और उसकी कामयाबी को लेकर चर्चा है. इसी बीच महाराष्ट्र से एक असली टाइगर की दिलचस्प कहानी सामने आई है और यहां हर किसी की जुबां पर बस यही है कि टाइगर जिंदा है.
दरअसल, टाइगर अभी जिंदा है इसलिए कहना पड़ रहा है क्योंकि जयचंद नाम का शेर मौत के मुंह से बाहर आया है. जयचंद एक नहर में जा गिरा था.
ये टाइगर मंगलवार की रात भारी ठंड के बीच पानी की तलाश में भटकता हुआ एक नहर के पास पहुंच गया. टाइगर जयचंद पानी से भरी नहर में जा गिरा. ये घटना महाराष्ट्र के भंडारा जिले के उमरेड राष्ट्रीय अभ्यारण्य से 1 किलोमीटर की दूर हुई.
ये टाइगर रातभर पानी से भरी नहर से बाहर निकलने की कोशिश करता रहा. इलाके के लोगों ने बताया कि रात भर टाइगर की दहाड़ इलाके में दूर तक सुनाई देती रही. लेकिन सुबह होते होते टाइगर की आवाज बंद हो गई.
ये जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम नहर के पास पहुंची लेकिन वहां जयचंद का कोई पता नहीं चला. नगर की दीवार और आसपास शेर के पंजों के निशान बता रहे थे कि उसने इस कैनल से निकलने के लिए जी-तोड़ कोशिश की है. लेकिन रात भर की कोशिश के बाद भी वह पानी से बाहर आने में सफल नहीं हो पाया. जिसके बाद सबके मन में ये सवाल आने लगा था कि क्या टाइगर ज़िंदा है?
इसके बाद अचानक एक चरवाहे की नजर पानी में होने वाली हलचल पर पड़ी. वन विभाग टीम ने टाइगर को बचाने की कोशिश शुरू कर दी. लेकिन ठंड के मौसम में वो भी पसीना-पसीना हो गए. थक चुका टाइगर बाहर आने की कोशिश करता रहा. जयचंद को निकालने के लिए तक़रीबन 30 मीटर का लंबे कपड़े को नहर के सीमेंट से पानी में डाला गया, लेकिन उस सतरंजी में से भी टाइगर दो बार फिसल गया.
इसके बाद वनविभाग कर्मियों ने अपनी जान दांव पर लगाते हुए कैनल में कपड़े के सहारे एक सीढ़ी डाली, जिस पर चढ़कर टाइगर ऊपर आया और तेज़ी से जंगल मे भाग गया. टाइगर के पानी में फंसने की खबर सुनकर वहां बड़ी तादाद में भीड़ भी जमा रही.
पंकज खेळकर