'हॉस्पिटल और स्कूल खोलेंगे...' दिल्ली के ठगों ने जम्मू में शुरू किया फेक NGO, बड़ी रकम लेकर फरार

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में दिल्ली के ठगों ने फेक एनजीओ शुरू कर ठगी कर ली. ठगों ने लोगों को बताया कि वे एनजीओ चलाते हैं और अस्पताल, स्कूल, हॉस्टल आदि प्रोजेक्ट पर काम करने वाले हैं. ठग बड़ी रकम इकट्ठी की और मौके से फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है.

Advertisement
एनजीओ के नाम पर की ठगी. (Representational image) एनजीओ के नाम पर की ठगी. (Representational image)

aajtak.in

  • जम्मू,
  • 07 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में एनजीओ (NGO) के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. यहां पुलिस की अपराध शाखा ने एक फेक एनजीओ के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोप है कि फेक एनजीओ ने अस्पताल, स्कूल और छात्रावास सहित बड़े प्रोजेक्ट खोलने के नाम पर लोगों से ठगी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ठगी करने वालों ने 'युवा शक्ति जागृति मिशन' नाम का एनजीओ संचालित करने की बात कही थी. अधिकारियों ने बताया कि धोखाधड़ी के शिकार लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि एनजीओ के अध्यक्ष और उनके सहयोगियों ने जनता के लिए बड़े प्रोजेक्ट शुरू करने की बात कही थी.

यह भी पढ़ें: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर कारोबारी से ठगे 3 करोड़ 70 लाख रुपये, जानें कैसे हुई ठगी

इसको लेकर इन लोगों ने पैसे भी लिए. आरोपियों ने लोगों से कहा था कि वे एनजीओ के माध्यम से हॉस्पिटल, स्कूल, हॉस्टल आदि प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. इन प्रोजेक्ट का लाभ आम लोगों को मिल सकेगा. इसी के नाम पर फेक एनजीओ वाले बड़ी राशि एकत्रित करके मौके से भाग गए.

Advertisement

फेक एनजीओ के अध्यक्ष सहित तीन के खिलाफ पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

पुलिस ने फेक एनजीओ (Fake NGO) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और तीन अन्य सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई की है. इस मामले को लेकर क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेनम तोश ने जम्मू में दर्ज इस मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (Special Investigation Team) का गठन किया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान एनजीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली के सतेंद्र कुमार, कुपवाड़ा के बशीर अहमद जगल, शारदा वर्मा और दिल्ली के सत्य प्रकाश वर्मा के रूप में की गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement