जम्मू कश्मीर: श्रीनगर में ट्रैफिक पुलिस के हेडक्वार्टर में लगी भीषण आग

श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर ट्रैफिक पुलिस के हेडक्वार्टर में भीषण आग लग गई. अभी आग की वजह का पता नहीं चल पाया है. हालांकि, माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते ये आग लगी है. वहीं, आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है.

Advertisement
जम्मू कश्मीर में ट्रैफिक पुलिस के हेडक्वार्टर में भीषण आग जम्मू कश्मीर में ट्रैफिक पुलिस के हेडक्वार्टर में भीषण आग

अशरफ वानी

  • श्रीनगर,
  • 18 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST
  • श्रीनगर में ट्रैफिक पुलिस के हेडक्वार्टर में लगी भीषण आग
  • अभी आग की वजह का पता नहीं चल पाया

श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर ट्रैफिक पुलिस के हेडक्वार्टर में भीषण आग लग गई. अभी आग की वजह का पता नहीं चल पाया है. हालांकि, माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते ये आग लगी है. वहीं, आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है. 

बताया जा रहा है कि सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया. 

Advertisement


कटरा में बस में लगी थी आग, हादसे के पीछे आतंकियों का हाथ

इससे पहले 13 मई को जम्मू कश्मीर के कटरा में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस में आग लग गई थी. आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई थी. मिली जानकारी के मुताबिक, कटरा से जम्मू जा रही थी. बस में कटरा से करीब 1.5 किलोमीटर दूर खरमल के पास आग लग गई. वहीं, इस घटना के बाद पुलिस ने आशंका जताई थी कि ये आतंकी हमला हो सकता है.

इससे पहले आतंकियों ने बडगाम में कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या कर दी थी. इसके एक दिन बाद पुलवामा में भी आतंकियों ने एक पुलिस जवान की हत्या की थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement