जम्मू कश्मीर की राजनीति में एक बड़ी महिला चेहरा शहनाज गनई बीजेपी में शामिल हो गई हैं. दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने उन्हें बीजेपी में शामिल कराया. शहनाज गनई पुंछ जिले की मंडी तहसील से ताल्लुक रखती हैं और उन्हें स्थानीय राजनीति में प्रमुख चेहरा माना जाता है.
शहनाज गनई नेशनल कॉन्फ्रेंस की तरफ से विधान परिषद की सदस्य थीं. उन्होंने कहा कि उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का फैसला इसलिए किया क्योंकि पार्टी भारत के नागरिकों से किए गए वादों को पूरा करने के प्रति प्रतिबद्ध है. उन्होंने विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर में अनुसूचित जनजाति (एसटी) समुदाय के लिए लंबे समय से पेंडिंग आरक्षण दिए जाने का जिक्र किया.
ये भी पढ़ें: राष्ट्र विरोधी गतिविधियों की जानकारी देने वाले को मिलेगा 5 लाख का इनाम
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण कद और प्रभाव पर जोर दिया. उन्होंने क्षेत्र में पार्टी के भविष्य के बारे में उम्मीद जताई. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में और भी लोग जम्मू कश्मीर में बीजेपी से जुड़ेंगे. उन्होंने जम्मू कश्मीर के चुनाव को लेकर भी बात की, जहां आने वाले समय में चुनाव राए जाएंगे.
जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने पर भी बोलीं शहनाज गनई
बीजेपी द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, शहनाज गनई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में जो, काम किए हैं, उससे प्रभावित होकर जम्मू कश्मीर की जनता अब भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ने को बहुत उत्सुक हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की दिशा निर्देश में मैं काम करते हुए देश के विकास में योगदान करुंगी. उन्होंने जम्मू कश्मीर से धारा-370 और 35-ए को निरस्त किए जाने के केंद्र सरकार के फैसले की सराहना की.
ये भी पढ़ें: स्किल इंडिया डिजिटल में जम्मू-कश्मीर के युवा दिखा रहे इंट्रेस्ट, महिलाएं भी ले रहीं भागीदारी
महिलाओं को आरक्षण के फैसले की सराहना
शहनाज गनई ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत सुरक्षित हुआ है, अब पड़ोसी देश भी हमारी ओर देखने की हिम्मत नहीं करता है. प्रधानमंत्री ने लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देकर महिला सशक्तिकरण को नए आयाम पर पहुंचाया है. आज पुर देश में नमो हैट्रिक की आवाज गूंज रही है.
'राजनीतिक राजवंशों को खत्म करने में प्रगति'
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने चुघ ने तरुण कहा, "हम जम्मू-कश्मीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले परिवर्तनकारी और समावेशी शासन के एजेंडे को नजरअंदाज नहीं कर सकते. उनके नेतृत्व में, हमने मजबूत राजनीतिक राजवंशों को खत्म करने, भागीदारी के एक नए युग की शुरुआत करने में महत्वपूर्ण प्रगति देखी है."
सुनील जी भट्ट