स्किल इंडिया डिजिटल में जम्मू-कश्मीर के युवा दिखा रहे इंट्रेस्ट, महिलाएं भी ले रहीं भागीदारी

जम्मू और कश्मीर में युवा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ब्लॉकचेन और अन्य पारंपरिक और नए जमाने की टेक्नोलॉजी के पाठ्यक्रम सीखने के लिए स्किल इंडिया डिजिटल कार्यक्रमों में एडमिशन ले रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि बड़ी संख्या में महिला उम्मीदवारों ने स्किल इंडिया डिजिटल प्लेटफॉर्म पर विभिन्न कार्यक्रमों के लिए नामांकन किया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST

जम्मू और कश्मीर में युवा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ब्लॉकचेन और अन्य पारंपरिक और नए जमाने की टेक्नोलॉजी के पाठ्यक्रम सीखने के लिए स्किल इंडिया डिजिटल कार्यक्रमों में एडमिशन ले रहे हैं. बड़ी संख्या में छात्र खुद को बेहतर बनाने और नौकरी के अवसरों के लिए तैयार होने के लिए डिजिटल शिक्षा को अपना रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि बड़ी संख्या में महिला उम्मीदवारों ने स्किल इंडिया डिजिटल प्लेटफॉर्म पर विभिन्न कार्यक्रमों के लिए नामांकन किया है.

Advertisement

सितंबर 2023 में लॉन्च होने के बाद से स्किल इंडिया डिजिटल प्लेटफॉर्म विभिन्न क्षेत्रों में अपनी स्किल बढ़ाने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन बन गया है. केवल चार महीनों में 3,148 छात्रों ने एडमिशन लिया है. इसके अलावा, विशेष रूप से कठुआ और बारामूला जैसे ग्रामीण जिलों में महिला नामांकन में वृद्धि देखी गई है. कुल नामांकन में महिलाओं की हिस्सेदारी 15.4 प्रतिशत है, लेह जैसे क्षेत्रों में यह आंकड़ा और भी अधिक है, जहां महिला नामांकन 60 प्रतिशत है.

पुलवामा, शोपियां, कुलगाम और अनंतनाग जिलों में 731 उम्मीदवारों ने स्किल इंडिया डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पेश किए गए विविध पाठ्यक्रमों में दाखिला लिया. ये जिले आतंक से प्रभावित हैं. 

छात्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, पायथन प्रोग्रामिंग, साइबर सुरक्षा, वेब डेवलपमेंट और डेटा साइंस जैसे विषयों से लेकर सीएनसी मशीनिंग, वेल्डिंग और इलेक्ट्रिकल्स जैसे क्षेत्रों की तरफ जा रहे हैं. वे नेटवर्किंग और क्लाउड कंप्यूटिंग में भी इंट्रेस्ट दिखा रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement