'J-K में शांति चाहिए तो PAK से करनी पड़ेगी बात', फारूक अब्दुल्ला ने फिर अलापा राग

नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने एक बार फिर पाकिस्तान से बातचीत की बात कही है. अब्दुल्ला ने कहा कि सरकार की पाकिस्तान के साथ बातचीत फिर से शुरू होने तक केंद्र शासित प्रदेश में शांति और सामान्य स्थिति बहाल नहीं हो पाएगी. 

Advertisement
Farooq Abdullah Farooq Abdullah

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST
  • अब्दुल्ला ने की PAK से बातचीत की वकालत
  • अब्दुल्ला ने केंद्रीय गृहमंत्री पर साधा निशाना

नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने एक बार फिर पाकिस्तान से बातचीत की वकालत की है. जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के दूर-दराज के मंडी इलाके में अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, पूर्व सीएम अब्दुल्ला ने कहा कि सरकार की पाकिस्तान के साथ बातचीत फिर से शुरू होने तक केंद्र शासित प्रदेश में शांति और सामान्य स्थिति बहाल नहीं हो पाएगी. 

उन्होंने कहा पाक के साथ बातचीत ही समाधान है. उन्होंने आगे कहा कि भगवान न करे अगर इस बार भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध छिड़ जाता है, तो संभावना है कि परमाणु बम का इस्तेमाल किया जाएगा. जम्मू-कश्मीर के लोगों को इस युद्ध का खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

Advertisement

केंद्रीय गृह मंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "अमित शाह श्रीनगर में हैं और मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद आतंकवाद समाप्त हो गया है. बल्कि यह बढ़ गया है और अब जम्मू-कश्मीर में शांति लाना बहुत मुश्किल होगा. जम्मू-कश्मीर के लोगों को सरकार ने धोखा दिया और अब वे इसकी भारी कीमत चुका रहे हैं."

बता दें कि अब्दुल्ला की ओर से ये बयान ऐसे समय में आया है जब गृहमंत्री अमित शाह कश्मीर के दौरे पर हैं. हाल ही में घाटी में लगातार कई आतंकी घटनाएं हुईं जिसमें बाहरी लोगों को निशाना बनाया गया. इसमें कुछ बिहारी मजदूरों की जान भी गई. ऐसे में शाह ने यहां पहुंचकर कहा है कि घाटी की शांति को भंग नहीं होने देंगे और सभी के साथ न्याय होगा.

Advertisement
 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement