J-K: शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़, चार आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए. दक्षिण कश्मीर के मनिहाल इलाके में कई आतंकियों के छिपे होने की बात कही गई है.

Advertisement
पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (फाइल फोटो) पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (फाइल फोटो)

अशरफ वानी / जितेंद्र बहादुर सिंह

  • शोपियां,
  • 22 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST
  • शोपियां जिले में हुई आतंकियों से मुठभेड़
  • सुरक्षाबलों का संयुक्त ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. दक्षिण कश्मीर के मनिहाल इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की बात कही गई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने आतंकियों को घेर लिया है. दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है. ताजा जानकारी मिलने तक चार आतंकियों को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराए जाने की बात कही गई है.

Advertisement

सेना की ओर से कहा गया है कि चार आतंकियों को मार गिराया गया है. फिलहाल इलाके में सेना और पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन जारी है. मारे गए आतंकियों की पहचान 13 फरवरी से लापता बाटापुरा के आमिर शफी, पिछले साल 13 अक्टूबर से लापता शोपियां के ही डीके पुरा निवासी रईस अहमद भट, 25 दिसंबर से लापता अरशीपुरा निवासी आकिब मलिक और शोपियां के ही डाशीपुरा निवासी अल्ताफ अहमद वानी के रूप में हुई है. ये सभी लश्कर ए मुस्तफा से जुड़े बताए जाते हैं. हालांकि, जम्मू कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर इनके लश्कर ए तैयबा से जुड़े होने का दावा किया था.

मुठभेड़ में मारे गए आतंकी (फाइल फोटो)

जानकारी के मुताबिक आतंकियों के साथ इस मुठभेड़ में 34 राष्ट्रीय राइफल्स का एक जवान भी घायल हुआ है. उसे उपचार के लिए आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि मौके से सुरक्षाकर्मियों ने मारे गए चार आतंकियों के शव, एक एके-47 राइफल और दो पिस्टल के साथ कुछ कारतूस बरामद हुए हैं. इससे पहले जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने भी कहा कि आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर पुलिस और सेना की लोकल यूनिट ने 21 और 22 मार्च की देर रात संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया. ऑपरेशन जारी है. 

Advertisement

गौरतलब है कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने गुरुवार को बताया था कि 2020 से जम्मू और कश्मीर में ऑपरेशन के दौरान 226 आतंकवादी मारे गए, जबकि 296 पकड़े गए हैं. सीआरपीएफ के महानिदेशक (डीजी) कुलदीप सिंह ने कहा कि कश्मीर घाटी में पथराव की घटनाओं में काफी कमी आई है, हालांकि वे पूरी तरह से बंद नहीं हुई हैं. उन्होंने कहा कि पत्थरबाजी की घटनाओं में 90 प्रतिशत की कमी आई है.

कुलदीप सिंह ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में राज्य पुलिस और भारतीय सेना के साथ समन्वय में सीआरपीएफ काम कर रही है. 2020 में 215 आतंकवादी मारे गए. अगर इस साल की बात करें तो अब तक11 आतंकवादी मारे गए है."

डीजी ने कहा, "कुछ दिन पहले, हमने दो अलग-अलग अभियानों में चार आतंकवादियों को मार गिराया बै. इसमें शीर्ष जैश कमांडर सज्जाद अफगानी शामिल था, जो एक संयुक्त अभियान में शोपियां में मारा गया." उन्होंने यह भी बताया कि इसी अवधि में सुरक्षा बलों द्वारा 296 आतंकवादियों को पकड़ा गया, जबकि आठ ने आत्मसमर्पण किया.डीजी ने कहा कि सीआरपीएफ ने 378 हथियार और 41 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement