घाटी में भी बुलडोजर एक्शन, पुलवामा में ढहाया गया आतंकी का दो मंजिला घर

शनिवार 10 दिसंबर को कश्मीर के पुलवामा में बुलडोजर की कार्रवाई करते हुए एक आतंकवादी के घर को ध्वस्त कर दिया गया. आतंकवादी आशिक नेंगरू का घर पुलवामा जिले के राजपोरा में अतिक्रमित सरकारी भूमि पर बनाया गया था. न्यू कॉलोनी में आतंकी का दो मंजिला मकान गिराने के लिए बुलडोजर चलाया गया. इस दौरान भारी पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद थी.

Advertisement
आतंकी नेंगरू 2019 में पाकिस्तान चला गया था आतंकी नेंगरू 2019 में पाकिस्तान चला गया था

सुनील जी भट्ट

  • श्रीनगर,
  • 10 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद बुलडोजर काफी चर्चा में आया था. धीरे-धीरे ये बीजेपी शासित अन्य जिलों में भी पहुंचा. जिसके बाद बदमाशों और दंगे के आरोपियों पर सख्ती दिखाते हुए सरकारों ने उनकी संपत्तियों पर बुलडोजर की कार्रवाई की. लेकिन अब घाटी में भी बुलडोजर एक्शन देखने को मिला है. जहां पहली बार आतंकवादियों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई अमल में लाई गई. जो अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

Advertisement

दरअसल, शनिवार 10 दिसंबर को कश्मीर के पुलवामा में बुलडोजर की कार्रवाई करते हुए एक आतंकवादी के घर को ध्वस्त कर दिया गया. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तान में शरण ले चुके आतंकवादी आशिक नेंगरू का घर पुलवामा जिले के राजपोरा में अतिक्रमित सरकारी भूमि पर बनाया गया था. न्यू कॉलोनी में आतंकी का दो मंजिला मकान गिराने के लिए बुलडोजर चलाया गया. इस दौरान भारी पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद थी. 

बता दें कि नेंगरू 2019 में पाकिस्तान चला गया था. भारत में कई आतंकी हमलों में उसके शामिल होने की जानकारी अधिकारियों को मिली थी. गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने पाकिस्तान में शरण ले ली. कुछ महीने पहले नेंगरू के भाई मंजूर अहमद की भी हत्या कर दी गई थी, जो रसोइए का काम करता था. पुलिस के मुताबिक आतंकवादी समूहों के बीच प्रतिद्वंद्विता के कारण मंजूर की हत्या की गई थी. उसका गोलियों से छलनी शव शोपियां के एक बाग में पाया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement