अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले की साजिश: BSF

बीएसएफ के महानिदेशक केके शर्मा ने शनिवार को कहा कि खुफिया जानकारी के अनुसार, आतंकवादियों ने जम्मू एवं कश्मीर में आगामी अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाकर हमले की साजिश की है.

Advertisement
अमरनाथ यात्रा पर हमले की साजिश अमरनाथ यात्रा पर हमले की साजिश

सना जैदी

  • श्रीनगर,
  • 05 जून 2016,
  • अपडेटेड 2:56 AM IST

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने आगामी अमरनाथ यात्रा को आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाए जाने की साजिश का खुलासा किया है. बीएसएफ के महानिदेशक केके शर्मा ने शनिवार को कहा कि खुफिया जानकारी के अनुसार, आतंकवादियों ने जम्मू एवं कश्मीर में आगामी अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाकर हमले की साजिश की है.

बिजबेहरा में शुक्रवार को आतंकवादियों के हमले में शहीद तीन जवानों को पुष्पचक्र अर्पित करने के बाद शर्मा ने कहा, 'हमारे काफिले पर शुक्रवार को अचानक हमला हुआ. यह अप्रत्याशित था, इसलिए हमें नुकसान उठाना पड़ा.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'ऐसी खुफिया रिपोर्ट है कि आतंकवादियों ने आगामी अमरनाथ यात्रा पर हमले की योजना बनाई है. लेकिन हमने इस साल की यात्रा के मद्देनजर पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement