आतंकवाद पर चोट, विकास पर जोर और विरोधियों पर निशाना, जम्मू-कश्मीर की धरती से बरसे अमित शाह

जम्मू-कश्मीर दौरे पर गए गृह मंत्री अमित शाह आतंकवाद पर एक बार फिर करारी चोट की है. जोर देकर कहा गया है कि आतंकवाद के खिलाफ कभी भी नरम रुख नहीं दिखाया जाएगा और हर बार मुंहतोड़ जवाब मिलेगा. उन्होंने घाटी के विकास को लेकर भी बड़े दावे किए हैं.

Advertisement
गृह मंत्री अमित शाह (पीटीआई) गृह मंत्री अमित शाह (पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

जम्मू-कश्मीर दौरे पर गए गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवाद पर एक बार फिर करारी चोट की है. उन्होंने साफ कर दिया है कि मोदी सरकार आतंकवाद के मुद्दे पर कभी भी नरम नहीं पड़ने वाली है और हर बार मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. उनकी तरफ से संबोधन में जम्मू-कश्मीर के विकास और इसे मुख्यधारा से जोड़ने पर भी जोर दिया गया.

Advertisement

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की वजह से 42000 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई. जो भी आतंकवाद का समर्थन करते हैं, उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया है. जो लोग पहले हड़ताल बुलाते थे, सुरक्षाबलों पर पत्थर फेंकते थे, उसे पूरी तरह काबू कर लिया गया है. अब किसी में इतनी हिम्मत नहीं कि वे बंद का ऐलान कर सकें. अब कश्मीर में पत्थरबाजी भी इसलिए नहीं होती है क्योंकि उनके समर्थन करने वाले सरकार में नहीं बैठते हैं. अमित शाह ने इस बात पर जोर दिया कि मोदी सरकार आतंकवाद का पूरी तरह खात्मा करना चाहती है और जम्मू-कश्मीर को हर मामले में अव्वल बनाना चाहती है.

संबोधन के दौरान गृह मंत्री ने एक बड़ा राजनीतिक हमला भी बोला. उनकी तरफ से साफ कर दिया गया कि इतने सालों तक जम्मू-कश्मीर पिछड़ा हुआ तीन राजनीतिक परिवारों की वजह से रहा. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर दूसरे राज्यों से इसलिए पिछड़ गया था क्योंकि वहां पर गलत शासन था. लेकिन 2014 के बाद जमीन पर स्थिति तेजी से बदली है. मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को पूरी प्राथमिकता दी है और इसके विकास पर भी ध्यान दिया गया है. 

Advertisement

गृह मंत्री ने अनुच्छेद 370 के हटाने जाने को भी एक बड़ा फैसला माना. आंकड़ों के जरिए उन्होंने बताया कि घाटी में पहले कम निवेश होता था, लेकिन 2019 के बाद से निवेश भी हुआ और रोजगार भी बढ़ा. इस बारे में शाह ने कहा कि आजादी से लेकर 2019 तक सिर्फ 19000 हजार करोड़ का निवेश हुआ था, लेकिन 2019 के बाद से अब तक 56000 हजार तक निवेश किया जा चुका है. शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट का भी जिक्र किया जहां पर 80 हजार करोड़ के विकास परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई गई. शाह ने जोर देकर कहा कि पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट की कई परियोजनाएं पूरी भी की जा चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement