अमरनाथ यात्रा: कोविड प्रतिबंध हटने के बाद नकद दान में 100 गुना बढ़ोतरी, इस साल आए 9.75 करोड़ रुपये

अमरनाथ गुफा मंदिर में कोविड प्रतिबंध हटने के बाद तीर्थयात्रियों की ओर से किए जाने वाले दान में 100 गुना वृद्धि हुई है. 2025-26 में दान 9.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जबकि पंजीकरण शुल्क भी 7.71 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. इस साल यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की संख्या 4.1 लाख रही.

Advertisement
इस साल बारिश के कारण यात्रा निर्धारित समय से पहले समाप्त कर दी गई थी. (File Photo: PTI) इस साल बारिश के कारण यात्रा निर्धारित समय से पहले समाप्त कर दी गई थी. (File Photo: PTI)

aajtak.in

  • श्रीनगर,
  • 04 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,880 मीटर ऊंचे अमरनाथ गुफा मंदिर में तीर्थयात्रियों की ओर से किए जाने वाले दान में महामारी के कारण लगे प्रतिबंधों के हटने के बाद 100 गुना बढ़ोतरी हुई है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 2020-21 में 9.23 लाख रुपये के दान 2025-26 में बढ़कर 9.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गए.

श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड (SASB) से यह जानकारी जम्मू के एक्टिविस्ट रमण कुमार शर्मा की ओर से सूचना के अधिकार (RTI) के तहत मांगी गई थी. आंकड़ों के मुताबिक, नकद दान 2022-23 में 9.14 करोड़, 2023-24 में 11.16 करोड़ और 2024-25 में 11.59 करोड़ रुपये दर्ज किए गए.

Advertisement

इस साल यात्रा में शामिल हुए 4.1 लाख श्रद्धालु

कोविड प्रतिबंध हटने के बाद यात्रियों की संख्या भी बढ़ी. 2022 में यात्रा में 3 लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए, जबकि 2023 में यह संख्या 4.5 लाख, 2024 में 5.1 लाख और 2025 में 4.1 लाख रही. 2025 की यात्रा 3 जुलाई से शुरू हुई थी, लेकिन बारिश से रास्ते खराब होने के कारण निर्धारित समापन से एक हफ्ता पहले बंद कर दी गई.

रजिस्ट्रेशन फीस में भी भारी बढ़ोतरी

तीर्थयात्रियों से पंजीकरण शुल्क भी बढ़ा. 2020-21 और 2021-22 में यह केवल 0.12 लाख रुपये था, जबकि 2022-23 में 4 करोड़, 2023-24 में 5.56 करोड़, 2024-25 में 5.35 करोड़ और 2025-26 में 7.71 करोड़ रुपये रहा. अमरनाथ यात्रा पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबे पहलगाम मार्ग और 14 किलोमीटर छोटे लेकिन अधिक कठिन बाल्टल मार्ग से होती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement