अमरनाथ यात्रा से पहले एलजी मनोज सिन्हा ने की तैयारियों की समीक्षा, ट्रैफिक एडवाइजरी के व्यापक प्रचार का निर्देश

श्री अमरनाथ यात्रा से पहले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उच्चस्तरीय बैठक कर सभी तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने ट्रैफिक एडवाइजरी के व्यापक प्रचार के निर्देश दिए ताकि आम जनता को कोई असुविधा न हो. जिलाधिकारियों को लॉजमेंट सेंटर और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने को कहा गया है. सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement
अमरनाथ यात्रा 2025 अमरनाथ यात्रा 2025

सुनील जी भट्ट

  • श्रीनगर ,
  • 01 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

अमरनाथ यात्रा साल 2025 के लिए अंतिम तैयारियों की समीक्षा के लिए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में राज्य प्रशासन, पुलिस और अमरनाथ श्राइन बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में मुख्य सचिव अतुल डुल्लू, जल शक्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव शलीन काबरा, पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात, एसएसपी, ट्रैफिक अधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया.

Advertisement

इस दौरान एलजी मनोज सिन्हा ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षित, सुगम और व्यवस्थित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए ट्रैफिक और सुरक्षा प्रबंधों की विस्तार से समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ट्रैफिक एडवाइजरी का व्यापक प्रचार किया जाए ताकि स्थानीय लोगों को असुविधा न हो.

अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा

साथ ही उन्होंने कहा कि सभी तीर्थयात्रियों की आवाजाही निर्धारित काफिलों के अनुसार सुनिश्चित की जाए और ट्रैफिक योजना का सख्ती से पालन हो. इसके लिए जिला प्रशासन, एसएसपी, ट्रैफिक पुलिस और अन्य विभागों को आपसी समन्वय से काम करने के निर्देश दिए गए.

तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के खास इंतजाम

एलजी ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि लॉजमेंट सेंटर्स और स्वच्छता इकाइयों की हालत अच्छी रखी जाए ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि हर स्तर पर तैयारियां दुरुस्त होनी चाहिए ताकि यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement