गुलमर्ग में हिमस्खलन से स्वीडन के नागरिक की मौत, एक को सुरक्षित निकाला गया

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग के अफरवात चोटी पर हिमस्खलन की चपेट में आने से स्वीडन के एक स्कीयर की मौत हो गई, जबकि दूसरे को स्कीयर को पुलिस की राहत एवं बचाव टीम ने सुरक्षित निकाल लिया है.

Advertisement
हिमस्खलन से स्वीडन के नागरिक की मौत हिमस्खलन से स्वीडन के नागरिक की मौत

राम कृष्ण

  • गुलमर्ग,
  • 18 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग के अफरवात चोटी के नजदीक हिमस्खलन की चपेट में आने से स्वीडन के एक स्कीयर की मौत हो गई, जबकि दूसरे स्कीयर को पुलिस की राहत एवं बचाव टीम ने सुरक्षित निकाल लिया है.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि अफरवात चोटी के नजदीक हिमस्खलन में दो स्कीयर फंस गए, जिसमें से एक स्कीयर की मौत हो गई. मृतक स्कीयर की पहचान डेनियल के रूप में हुई है, जो स्वीडन के नागरिक थे.

Advertisement
पुलिस ने बताया कि अफरवात चोटी पर सेकेंड फेस गोंडोला केबल कार के नजदीक हिमस्खलन की वजह से बर्फ में फंसे दूसरे स्कीयर को बाहर निकाल लिया गया है. अब वह सुरक्षित हैं. उनकी पहचान बेंजामन के रूप में हुई है. बेंजामन भी स्वीडन के रहने वाले हैं.

इससे पहले हिमस्खलन की जानकारी मिलने के बाद स्वीडन के नागरिकों के बर्फ में फंसे होने की सूचना पर जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्की रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत एवं बचाव अभियान चलाया.

मालूम हो कि जनवरी के शुरुआत में जम्मू-कश्मीर के तंगधार के साधना टॉप में भारी हिमस्खलन हुआ था, जिसकी चपेट में बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) के कर्मी समेत कई यात्री आ गए थे. इस हिमस्खलन में फंसने वाले नौ में से सात लोग वाहन में थे, जबकि बाकी लोग सड़क पर थे.

Advertisement

यह पहली बार नहीं जब हिमस्खलन की घटनाएं हुई हैं. हर साल ठंडी के महीनों में घाटी में हिमस्खलन होता है. इसके चलते स्कीयर और इलाके में तैनात सुरक्षा बलों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement