शिमला के मॉल रोड पर एक बंदर ने एक लड़की का पर्स छीन लिया. पर्स में लगभग ₹3500 थे. पर्स छीनने के बाद बंदर एक छत पर चढ़ गया, नीचे खड़े लोगों ने बंदर से पर्स लौटाने की कोशिश की, लेकिन बंदर ने पर्स नहीं लौटाया. एक शख्स मकान के छज्जे पर चढ़ा, लेकिन बंदर अटेरी पर जा बैठा और पर्स में जो कुछ भी था, उसे निकालकर फेंकने लगा.