शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में एक गंभीर घटना सामने आई है जिसमें एक डॉक्टर ने मरीज अर्जुन पंवार के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की है. मरीज ने एंडोस्कोपी करवाने के बाद सांस की समस्या के कारण दूसरे वार्ड में बिस्तर पर आराम किया था, लेकिन उस दौरान डॉक्टर ने अचानक ग़लत व्यवहार किया और फिर विवाद के बाद हाथापाई भी शुरू कर दी. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.