हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर से एक दुखद खबर सामने आई है. यहाँ भूस्खलन की चपेट में आने से एक यात्री बस मलबे में दब गई. इस हादसे में 10 लोगों के मारे जाने की सूचना है. घटना के तुरंत बाद बचाव अभियान चलाया गया, जिसमें कई लोगों को सुरक्षित निकाला गया. चश्मदीदों के अनुसार, बस पर अचानक मलबा गिरने लगा और वह उसमें दबकर गड्ढे में जा गिरी. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है.