हिमाचल प्रदेश में ब्यास नदी का कहर जारी है, जिससे नेशनल हाईवे तीन कई जगहों से टूट गया है. कुल्लू से मनाली की कनेक्टिविटी पूरी तरह से बंद हो चुकी है. पिछले तीन दिनों की बारिश के बाद हाईवे तबाह हो गया है और ₹158 करोड़ से अधिक के नुकसान का अनुमान है. वहीं, जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी यात्रा मार्ग में हुए हादसे में 34 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे के बाद विरोध प्रदर्शन बढ़ गए हैं और लोग सरकार तथा प्रशासन के विरुद्ध नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं.