Una: देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाला डॉक्टर अरेस्ट

ऊना में हिंदू देवताओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मुस्लिम समुदाय के डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इससे पहले डॉक्टर हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत लेकर खुलेआम घूम रहा था. आरोप है कि उसने सोशल मीडिया पर भगवान शिव को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

aajtak.in

  • ऊना ,
  • 27 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

हिमाचल प्रदेश के ऊना में हिंदू देवताओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मुस्लिम समुदाय के डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारी आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर की शिमला हाईकोर्ट में जमानत याचिका रद्द होने के बाद हुई है.

इसके बाद पुलिस ने आरोपी को ऊना कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच पेश किया. यहां अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. इससे पहले डॉक्टर हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत लेकर घूम रहा था. 

Advertisement

डॉक्टर पर भगवान शिव को लेकर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप

बता दें कि डॉक्टर द्वारा सोशल मीडिया पर भगवान शिव को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई थी. इसको लेकर हिंदू संगठन व अन्य लोग विरोध में सड़कों पर उतरे थे. उन्होंने डॉक्टर का खुलकर विरोध किया था. यही नहीं डॉक्टर के अस्पताल के बाहर भी जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया था.

आरोपी की शिमला हाईकोर्ट द्वारा जमानत रद्द की गई है- पुलिस

प्रदर्शनकारियों ने डॉक्टर द्वारा भगवान शिव पर टिप्पणी करने से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत होने की बात कही थी. इसके साथ ही आरोपी डॉक्टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी. 

एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने आरोपी की शिमला हाईकोर्ट द्वारा जमानत रद्द होने की पुष्टि की है और आरोपी को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की जानकारी दी है.   

Advertisement

(रिपोर्ट- संदीप खड़वाल)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement