हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा उस वक्त हुआ जब एक पिकअप वाहन पुल की रेलिंग से टकरा गया. पुलिस के अनुसार, यह वाहन पंजाब के लुधियाना से मंडी स्थित आईआईटी कमांद की ओर जा रहा था.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि वाहन के चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते पिकअप पुल की रेलिंग से जा भिड़ी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही पांच मजदूरों की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया.
मृतकों की पहचान अब तक तीन लोगों सुखविंदर, उमेश और सागर के रूप में हुई है, जो पंजाब के अलग-अलग क्षेत्रों से ताल्लुक रखते थे. शेष दो मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है. हादसे में घायल वाहन चालक को मंडी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
मंडी की एसपी साक्षी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की विस्तृत जांच की जा रही है. प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि तेज रफ्तार और चालक द्वारा वाहन पर नियंत्रण खोने के कारण यह हादसा हुआ.
स्थानीय प्रशासन ने हादसे पर गहरा दुख जताया है और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है. इस दुर्घटना से इलाके में शोक की लहर पैदा हो गई है. वहीं, सवाल यह भी उठ रहे हैं कि लंबी दूरी की यात्रा कर रहे मजदूरों को सुरक्षित साधन उपलब्ध क्यों नहीं कराए गए.
हादसे के बाद पुल और आसपास के इलाके में कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा, जिसे बाद में पुलिस ने नियंत्रित किया. प्रशासन ने वाहन की फिटनेस और चालक की लाइसेंस संबंधी जानकारी की भी जांच शुरू कर दी है.
aajtak.in