हिमाचल प्रदेश में बढ़ाई गई सुरक्षा: पहलगाम आतंकी हमले के बाद चंबा और कांगड़ा जिले में सख्ती

pahalgam news: हिमाचल प्रदेश में पहल्गाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है, खासकर चंबा और कांगड़ा जिलों में. पुलिस ने संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाई है और अंतर्राज्यीय सीमाओं पर चेकिंग तेज की है. थाना प्रभारी और पुलिस अधीक्षक को अलर्ट रहने और किसी भी आपात स्थिति में तत्पर रहने का निर्देश दिया गया है.

Advertisement
पहलगाम मे घटनास्थल पर मौजूद जवान पहलगाम मे घटनास्थल पर मौजूद जवान

aajtak.in

  • शिमला,
  • 23 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने जम्मू और कश्मीर सीमा से सटे चंबा और कांगड़ा जिलों में सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए हैं. यह कदम मंगलवार को कश्मीर के पहल्गाम में हुए आतंकी हमले के बाद उठाया गया है, जिसमें 26 पर्यटकों की जान चली गई थी. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद राज्य में अलर्ट रहना आवश्यक था. उन्होंने इसे 'कायरतापूर्ण हमला' बताते हुए पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और मृतकों की आत्मा की शांति की कामना की.

Advertisement

कांगड़ा और चंबा जिलों में गश्त
पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बढ़ाने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों, खासकर कांगड़ा और चंबा जिलों में, गश्त और निगरानी तेज कर दी गई है. पुलिस के मुताबिक, सभी संवेदनशील स्थानों, जैसे पर्यटन स्थल, बस स्टैंड, धार्मिक स्थल और सार्वजनिक स्थानों पर खास निगरानी रखी जा रही है. जिला पुलिस को राज्य और अंतर्राज्यीय सीमाओं पर नियमित वाहन चेकिंग और पहचान सत्यापन करने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack News: पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तान और लश्कर-ए-तैयबा की तारीफ करने वाला युवक बोकारो से गिरफ्तार

बिना दस्तावेज़ के व्यक्तियों की जांच की जाएगी
मजदूरों के आंदोलन पर विशेष निगरानी रखने के अलावा, बिना दस्तावेज़ के व्यक्तियों की जांच की जाएगी. इसके साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में प्रतिक्रिया टीमों और एंटी-सैबोटेज जांच भी सुनिश्चित की जाएगी. सभी थाना प्रभारी को अलर्ट रहने और समाज के सभी वर्गों से नियमित संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि राज्य में साम्प्रदायिक सौहार्द बना रहे.

Advertisement

मुख्यत: सभी पुलिस अधीक्षकों को आपातकालीन योजनाओं की समीक्षा करने और तैयार रहने के आदेश दिए गए हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना का तुरंत जवाब दिया जा सके.

यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack Hindi News: पहलगाम आतंकी हमले पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले 2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट
झारखंड के बोकारो जिले में एक युवक को पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार, आरोपी मोहम्मद नौशाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पहले ट्विटर) पर पाकिस्तान और लश्कर-ए-तैयबा की तारीफ करते हुए एक पोस्ट डाली थी.

बालिडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि आरोपी को मिल्लत नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा, 'हमने पोस्ट का संज्ञान लेकर तुरंत कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement