कुल्लू-मनाली हाइवे पर अचानक टूट कर गिरा पहाड़ का हिस्सा, बाल-बाल बची लोगों की जान

हिमाचल प्रदेश पर कुल्लू-मनाली के बीच हाइवे पर पहाड़ दरकने का जो वीडियो सामने आया है वो हैरान कर देने वाला है. सड़क पर अचानक से भारी मलबा गिरने के कारण दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. जिस वक्त यह हादसा हुआ लोग वहां से गुजर रहे थे. गनीमत ये रही कि इससे जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. 

Advertisement
हाइवे पर गिरा पहाड़ का मलबा हाइवे पर गिरा पहाड़ का मलबा

कमलजीत संधू

  • मनाली,
  • 30 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST

हिमाचल प्रदेश में कुल्लू-मनाली को जोड़ने वाली सड़क पर रायसन के पास पहाड़ का एक हिस्सा टूट कर अचानक गिर पड़ा जिससे हाइवे पर बाल बाल लोगों की जान बच गई.

पहाड़ दरकने का जो वीडियो सामने आया है वो हैरान कर देने वाला है. सड़क पर अचानक से भारी मलबा गिरने के कारण दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. 

इससे पहले बीते साल भी ऐसा ही एक वीडियो सामने आया था जिसमें मंडी में पहाड़ का मलबा सड़क पर आ गया था. सड़क पर पड़े मलबे को हटाने के दौरान ही पहाड़ का मलबा जेसीबी मशीन पर गिर गया था. हालांकि उस दौरान किसी तरह जेसीबी के ड्राइवर की जान बच गई थी.

Advertisement

इस हादसे के बाद मंडी में चंडीगढ़-मनाली हाइवे पर संभावित भूस्खलन को देखते हुए आवाजाही पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया था.
 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement