Himachal: शादी के लिए ऐसे पापड़... दूल्हे को JCB में ले जानी पड़ी बारात, Video

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर (Himachal pradesh sirmaur) में इन दिनों भारी बर्फबारी (Heavy snowfall) हो रही है. इसकी वजह से यहां कई रास्तों पर बर्फ जमा हो गई है. यातायात भी ठप हो गया है. आज एक दूल्हे की शादी थी, मगर रास्ता बंद होने की वजह से वह दुल्हन को लेने नहीं पहुंच पा रहा था. अंतत: उसने किराए पर जेसीबी ली और उस पर सवार होकर दुल्हन को लेने पहुंच गया.

Advertisement
बर्फबारी से बंद हो गया रास्ता तो जेसीबी लेकर दुल्हन को लेने पहुंचा दूल्हा.  (Photo: Aajtak) बर्फबारी से बंद हो गया रास्ता तो जेसीबी लेकर दुल्हन को लेने पहुंचा दूल्हा. (Photo: Aajtak)

aajtak.in

  • सिरमौर,
  • 25 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST
  • हिमाचल प्रदेश के सिरमौर का मामला
  • बर्फबारी के चलते कई रास्ते हो चुके हैं बंद

शादियों में रिवाज (Rituals in wedding) है कि दूल्हा दुल्हन को लेने के लिए घोड़ी पर जाता है. परंपरा यह भी है कि दुल्हन डोली में आती है. वर्तमान समय में लक्जरी कारों से भी दूल्हा-दुल्हन शादी के बाद अपने घरों के लिए आते हैं. पर यहां मामला कुछ जुदा है.

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में एक दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने JCB लेकर गया. इसकी वजह यह थी कि जिस रास्ते से बारात जानी थी, उस रास्ते पर तीन फीट से ज्यादा बर्फ जम गई थी.

Advertisement

दरअसल, डिग्री कॉलेज संगड़ाह के पास जावगा से बारात सौंफर गांव जाने वाली थी. संगड़ाह से 8 किलोमीटर आगे बर्फबारी (Snowfall) की वजह से सड़क बंद थी. यहां पहले तो जेसीबी से बर्फ हटाने की कोशिश की गई, मगर जब बात नहीं बनी तो जेसीबी में ही आधा दर्जन बराती सवार हो गए. गत रात्रि लौटते समय रास्ते से बर्फ हटाने के लिए 2 जेसीबी की व्यवस्था करनी पड़ी. सोमवार सुबह शादी की शेष रस्में हुईं.

दूल्हे के पिता जगत सिंह ने आगे जाने के लिए JCB मशीन का इंतजाम किया. JCB में दूल्हा विजय प्रकाश, भाई सुरेंद्र, पिता जगत सिंह, भागचंद व फोटोग्राफर सवार होकर 30 किलोमीटर तक का सफर तय कर रतवा गांव पहुंचे. वहां विवाह की सारी रस्में निभाईं और दुल्हन को लेकर वापस लौटे.

गिरिपार में भी दूल्हे को 100 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर करना पड़ा

Advertisement

गिरिपार क्षेत्र के गत्ताधार गांव में भी बारिश और बर्फबारी से सड़क बंद होने के कारण एक दूल्हे को करीब 100 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर करना पड़ा. यदि मार्ग बंद नहीं होता तो यह दूरी केवल 40 किलोमीटर ही थी. गताधार गांव से रविवार को दूल्हा रामलाल, भाई विरेंद्र, मामा गोपाल सिंह बरात लेकर दुल्हन को लेने करीब सौ किलोमीटर अतिरिक्त सफर तय कर उपमंडल संगड़ाह के ग्राम डूंगी पहुंचे.

शनिवार से जारी है बर्फबारी का सिलसिला

उपमंडल संगड़ाह के ऊपरी हिस्सों मे शनिवार से बर्फबारी का सिलसिला जारी है. 2 से 3 फीट के करीब बर्फ के चलते डेढ़ दर्जन पंचायतों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. बर्फबारी के क्षेत्र की संगड़ाह-चौपाल, हरिपुरधार-नौहराधार, संगड़ाह-गत्ताधार व नौहराधार-संगड़ाह आदि सड़कों पर सोमवार को तीसरे दिन भी यातायात ठप रहा.

सड़कें बंद होने की वजह से करीब 150 गाड़ियां फंसीं

लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह में एक भी स्नो कटर नहीं है. जेसीबी से बर्फ हटाने में ज्यादा समय लगता है. इन सड़कों के बंद होने से 150 के करीब गाड़ियां जगह-जगह फंसी हैं, इनमें 2 दर्जन गाड़ियां बर्फबारी देखने आए लोगों की बताई जा रही हैं. उपमंडल की डेढ़ दर्जन पंचायतों में बर्फबारी के चलते यातायात के साथ-साथ बिजली व पेयजल आपूर्ति भी बाधित है.

Advertisement

रिपोर्ट: विशाल आनंद

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement