किन्नौर हादसा: मलबे में फंसे लोगों के परिजनों के लिए किन्नौर पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के किन्नौर (Kinnaur) में बुधवार को लैंडस्लाइड होने के कारण बड़ा हादसा हुआ है. यहां पहाड़ से मलबा गिरने की वजह से नीचे से जा रही बस और कारें दब गई हैं.

Advertisement
किन्नौर में हुआ है बड़ा हादसा किन्नौर में हुआ है बड़ा हादसा

सतेंदर चौहान

  • किन्नौर,
  • 11 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST
  • हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में लैंडस्लाइड
  • पहाड़ के मलबे में दबी कार और बस

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के किन्नौर (Kinnaur) में बुधवार को लैंडस्लाइड होने के कारण बड़ा हादसा हुआ है. यहां पहाड़ से मलबा गिरने की वजह से नीचे से जा रही बस और कारें दब गई हैं. करीब चालीस लोगों के फंसे होने की आशंका है, हालांकि कुछ को बाहर निकाल लिया गया है. किन्नौर पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर (1786222873) जारी किया है.

किन्नौर जिले के चौरा के समीप जो नेशनल हाइवे है, वहां पर ये हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, मलबे में दबी बस के ड्राइवर का फोन इस वक्त काम कर रहा था और उससे फोन के जरिए संपर्क किया जा रहा है.

Advertisement

हालांकि, अभी बस ड्राइवर और एक अन्य को बाहर निकाल लिया गया है. ड्राइवर का कहना है कि कुछ वाहन सतलज नदी में जा पहुंचे हैं. इस हादसे में करीब 6 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है. 


शुरुआत में इस हादसे में बस के ड्राइवर और कंडक्टर के घायल होने की जानकारी मिली थी. जबकि जो गाड़ी दबी हुई है, उसकी ओर से लगातार मदद की गुहार लगाई जा रही थी. यहां पर पुलिस को भी काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि पहाड़ से पत्थर गिर रहे हैं. 

जिस जगह ये हादसा हुआ है, वह शिमला से करीब 163 किमी. दूर है. ये हादसा बुधवार सुबह करीब 11.56 बजे हुआ है. घटना के दौरान बस का ड्राइवर बाहर गिर गया थखा, उसका कहना है कि बस में करीब दो दर्जन से अधिक यात्री हैं. बस के पीछे आ रहा एक ट्रक और कुछ अन्य वाहन भी लैंडस्लाइड की चपेट में आए हैं.

यहां पर मदद के लिए अब भारतीय सेना और एनडीआरएफ को बुलाया जा रहा है. ताकि मिशन मोड में रेस्क्यू ऑपरेशन को आगे बढ़ाया जा सके. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी घटना की जानकारी ली है और स्थानीय प्रशासन को तुरंत एक्शन लेने को कहा है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement