हिमाचल सरकार ने गुरुवार को ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में एक स्त्री-रोग विशेषज्ञ को सस्पेंड कर दिया. निलंबित किए गए डॉक्टर पर एक स्वास्थ्य शिविर में नशे की हालत में 5 परिवार नियोजन ऑपरेशन करने का आरोप है.
यह जानकारी गुरुवार को विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ने दी. उन्होंने कहा, 'हमने डॉक्टर को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है और घटना की जांच के आदेश दिए हैं.'
मंडी जिले के थुनाग गांव में लगे स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर ने बुधवार को 5 ऑपरेशन किए, जबकि छठे मरीज को उसने बेहोशी की हालत में ही ऑपरेशन टेबल पर छोड़ दिया और सो गया.
इस शिविर में ऑपरेशन के लिए 67 महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 30 को पहले ही एट्रोपिन इंजेक्शन (बेहोशी के पहले दिया जाता है) दे दिया गया था.
बीजेपी के विधायक जयराम ठाकुर द्वारा लाए गए प्रस्ताव का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि यह भाग्य की बात है कि जिस किसी भी महिला का ऑपरेशन किया गया, वे सभी स्वस्थ हैं. उन्होंने कहा कि मेडिकल टेस्ट में पता चला है कि डॉक्टर ने शराब पी रखी थी, लेकिन उसकी मात्रा कम थी.
---इनपुट IANS से
aajtak.in