हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में आसमान से गिरा 'बम जैसी' वस्तु, सड़क पर बना गड्ढा, लोगों में दहशत

कांगड़ा के करियाल गांव में आसमान से गिरी एक रहस्यमयी "बम जैसी" वस्तु ने सड़क पर 10 इंच गहरा गड्ढा बना दिया. चश्मदीदों ने जलती हुई रॉकेटनुमा वस्तु को गिरते देखा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने वस्तु को जब्त कर लिया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है. घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI) प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)

aajtak.in

  • कांगड़ा,
  • 09 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के गंगथ पंचायत के करियाल गांव में शुक्रवार को एक रहस्यमयी "बम जैसी" धातु की वस्तु मिलने से सनसनी फैल गई. यह घटना उस समय सामने आई जब गांव के लोगों ने सड़क के बीचोंबीच करीब 10 इंच गहरा गड्ढा देखा, जिसमें करीब 8 इंच लंबी लोहे की वस्तु फंसी हुई थी.

दरअसल, गांव करियाल, नूरपुर से 10 किमी और पठानकोट से 12 किमी की दूरी पर स्थित है. चश्मदीदों के अनुसार, गुरुवार रात करीब 8 बजे पठानकोट की ओर से जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी. गांव प्रधान जोगिंदर सिंह और पूर्व प्रधान रमेश चंद ने बताया कि आसमान से जलता हुआ रॉकेटनुमा कोई वस्तु आई और सड़क पर जोर से आकर गिरी, जिससे तेज आवाज और कंपन हुआ.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में बढ़ाई गई सुरक्षा: पहलगाम आतंकी हमले के बाद चंबा और कांगड़ा जिले में सख्ती

घटना के तुरंत बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो वहां गहरा गड्ढा और जलती हुई धातु की वस्तु पड़ी मिली. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई, जिसने तत्काल मौके पर पहुंचकर वस्तु को कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी है.

फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि यह वस्तु किसी मिसाइल, रॉकेट या उपग्रह के हिस्से की है या किसी विस्फोटक का अंश. सुरक्षा एजेंसियों को भी जानकारी दे दी गई है और बम डिस्पोज़ल टीम द्वारा परीक्षण किया जा रहा है. इस रहस्यमयी घटना के बाद इलाके में दहशत और उत्सुकता दोनों का माहौल है. वहीं प्रशासन ने लोगों से अफवाह न फैलाने और सतर्क रहने की अपील की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement