हिमाचल प्रदेश के मंडी में दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गिरी कार, तीन की मौत, दो घायल

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रविवार रात एक कार के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा मग्रूगला और मझवाल के बीच हुआ, जब वाहन फिसलकर सैणी नाले के पास गिर पड़ा. सभी लोग शंकरदेहरा से लौट रहे थे. मुख्यमंत्री ने हादसे पर शोक जताया और मृतकों के परिजनों को सहायता देने के निर्देश दिए.

Advertisement
हिमाचल में हादसे में तीन की मौत (Photo: Representational) हिमाचल में हादसे में तीन की मौत (Photo: Representational)

aajtak.in

  • मंडी,
  • 04 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है. एक कार के गहरी खाई में गिरने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा मंडी जिले के मग्रूगला और मझवाल के बीच स्थित सैणी नाले के पास हुआ.

Advertisement

हादसे में तीन लोगों की मौत

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान देव्रत, मंगल चंद और आशु के रूप में हुई है. यह पांचों लोग शंकरदेहरा में सेब के मौसम में काम करने के बाद घर लौट रहे थे. रास्ता संकरा और फिसलन भरा था, और भारी बारिश के चलते कार का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह गहरी खाई में जा गिरी. दुर्घटना रात को हुई, लेकिन इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों को सुबह मिली, जिन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी.

हादसे में घायल हुए दो लोगों, जिनमें वाहन चालक भी शामिल है, उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि बारिश के कारण सड़क पर कीचड़ और फिसलन होने से यह हादसा हुआ. पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है.

Advertisement

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जताया शोक

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता दी जाए और घायलों के उचित इलाज की व्यवस्था की जाए. साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (State Emergency Operation Centre) के अनुसार, मानसून की शुरुआत 20 जून से 3 अगस्त तक के बीच हिमाचल में सड़क दुर्घटनाओं में अब तक कुल 81 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें मंडी में सबसे अधिक 14, शिमला में 12 और सोलन में 10 लोगों की जान गई है. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement