हिमाचल के बिलासपुर में कुत्तों का आतंक, कुछ ही घंटों में 20 से ज्यादा लोगों को काटकर किया घायल

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एक कुत्ते ने लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है. कुछ ही घंटों में एक कुत्ते ने हमला कर 20 लोगों को घायल कर दिया. अब लोग प्रशासन से उस कुत्ते को पकड़ने की गुहार लगा रहे हैं. वहीं कुत्ते द्वार काट कर घायल किए गए लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement

aajtak.in

  • बिलासपुर,
  • 12 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में एक कुत्ते ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. अधिकारी ने कहा कि घुमारवीं इलाके में एक आवारा कुत्ते के हमले में अब तक 20 लोग घायल हो चुके हैं.

नगर परिषद घुमारवीं की अध्यक्ष रीता सहगल ने कहा कि कुत्ता अचानक वहां से गुजरने वाले लोगों पर झपट पड़ता है और उन्हें काट लेता है. घटना सोमवार रात की है जब घुमारवीं बाजार में गांधी चौक के पास एक आवारा कुत्ते ने कुछ ही घंटों के भीतर कई लोगों को काट लिया.

Advertisement

सहगल ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया और उन्हें रेबीज के टीके लगाए गए हैं. हालांकि, यह कोई अकेली घटना नहीं है.
सिविल अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों में कुत्तों के हमले की घटनाएं बढ़ी हैं.

उन्होंने बताया कि हर दिन लोग कुत्ते के काटने पर अस्पताल आ रहे हैं और उन्हें रेबीज के टीके लगाए जा रहे हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि अधिकारियों ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है और इसी वजह से कुत्तों के हमले में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

उन्होंने यह भी दावा किया कि 20 लोगों को काटने वाले कुत्ते को अभी तक नहीं पकड़ा गया है. उन्होंने कुत्तों की समस्या पर प्रशासन के ध्यान देने की मांग की है. सहगल ने कहा कि स्थिति को ध्यान में रखते हुए पशुपालन विभाग को सूचित कर दिया गया है और कुत्ते को पकड़ने के लिए एक टीम भेजी गई है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement