हरियाणा में वरिष्ठ दलित आईपीएस अधिकारी वाई. पूर्ण कुमार की आत्महत्या ने प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी और सियासत में भूचाल ला दिया है. इस मामले में हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर समेत 13 वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मृतक आईपीएस के समर्थन में उतरे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डी. सुरेश ने सवाल उठाया, 'उनकी अरेस्ट क्यों नहीं हुआ? अभी तक.' वाई. पूर्ण कुमार ने अपने सुसाइड नोट में वरिष्ठ अधिकारियों पर जाति-आधारित भेदभाव और उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं.