हरियाणा पुलिस में दो आत्महत्याओं से हड़कंप मच गया है, जिसमें IPS पूरण कुमार और ASI संदीप लाठर की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. ASI संदीप लाठर ने अपनी जान देने से पहले एक वीडियो में दावा किया, 'उसने (पूरण कुमार) राव इंद्रजीत को निकालने के लिए 50,00,00,000 की डील कर रखी थी'.