हरियाणा कैडर के 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी पूरण कुमार ने 7 अक्टूबर को अपने घर के बेसमेंट में आत्महत्या कर ली. उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी. इस घटना के बाद उनका आठ पन्नों का सुसाइड नोट सामने आया है. शुरुआती दावों में भ्रष्टाचार के आरोपों को आत्महत्या की वजह बताया गया. एक शराब कारोबारी ने आरोप लगाया कि आईजी रोहतक रहते हुए पूरण कुमार के पीएसओ ने उनसे उगाही की.