हरियाणा में IPS वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, जिसमें उनकी IAS पत्नी अमनीत पी. कुमार और हरियाणा के DGP शत्रुजीत कपूर के बीच गतिरोध बना हुआ है. महापंचायत ने भी सरकार को चेतावनी दी है. इस मामले में 7 दिन बीत जाने के बाद भी पूरन कुमार के शव का पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया है क्योंकि परिवार डीजीपी पर कार्रवाई की मांग पर अड़ा है.