हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार ने चंडीगढ़ के सेक्टर 11 स्थित अपने आवास पर आत्महत्या कर ली. उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी. उनकी आईएएस पत्नी जापान दौरे पर हैं, जिनकी वापसी के बाद ही पोस्टमॉर्टम किया जाएगा. पुलिस को मौके से 8-9 पन्नों का एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें कई खुलासे होने की बात कही जा रही है.