हरियाणा में आईएनएलडी नेता नफे सिंह राठी की हत्या पर जबरदस्त बवाल है. इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पता चला है कि नफ़े सिंह राठी हत्याकांड में इस्तेमाल कार फरीदाबाद की थी. हमलावरों ने कार का फर्जी नंबर इस्तेमाल किया था ताकि वो पकड़े ना जा सकें. फिर भी पुलिस को एक शूटर का सुराग मिला है.