गुरुग्राम में एक थार गाड़ी के हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. थार में सवार लोग गुरुग्राम के एक पब से पार्टी करके लौट रहे थे. गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज़ थी कि डिवाइडर से टकराने के बाद 100 मीटर दूर तक शवों के टुकड़े मिले. गाड़ी में कुल छह लोग थे, जिनमें से पांच की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर है.