हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (DGP) ओपी सिंह ने थार और बुलेट मोटरसाइकिल चलाने वालों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिससे नई बहस छिड़ गई है. उन्होंने कहा, 'जिसके पास भी थार होगी ना, दिमाग घूमा होगा उसका'. डीजीपी सिंह ने कहा कि थार और बुलेट जैसी गाड़ियां आजकल एक स्टेटस सिंबल और दादागिरी का प्रतीक बन गई हैं, और अक्सर बदमाश ऐसे वाहनों का इस्तेमाल करते हैं.