सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन यानी CBI ने भिवानी में मनीषा की रहस्यमयी मौत का मामला अब मर्डर केस के तौर पर दर्ज किया है. सीबीआई की टीम मनीषा के गांव में मौजूद है. जहां मनीषा के परिवारवालों के साथ-साथ कई लोगों से पूछताछ जारी है. आखिर क्या है मनीषा की मौत सच? पूरा मामला जानने के लिए देखें Parvez Sagar के साथ 'अपराध का जहां' सिर्फ आज तक पर.