दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या कर दी गई है. हत्या का आरोप राधिका के पिता दीपक यादव पर है, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, राधिका के पिता ने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है. राधिका यादव 25 साल की थीं और एक टेनिस अकादमी चलाती थीं. बताया जा रहा है कि उनके पिता को राधिका का अकादमी चलाना और उसके जरिए पैसे कमाना पसंद नहीं था.