हरियाणा के यमुनानगर में मुठभेड़, पुलिस ने वांटेड अपराधी को मार गिराया

हरियाणा के यमुनानगर में बुधवार को एक वांटेड अपराधी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक अपराधी को मार गिराया. मारे गए बदमाश के खिलाफ कई थानों में लूट सहित कई मामले दर्ज थे.

Advertisement
मुठभेड़ में वांटेड अपराधी ढेर. (Photo: Representational ) मुठभेड़ में वांटेड अपराधी ढेर. (Photo: Representational )

aajtak.in

  • यमुनानगर,
  • 30 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

हरियाणा के यमुनानगर में बुधवार को एक वांटेड अपराधी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने अपराधी को मार गिराया. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. मारे गए बदमाश के खिलाफ कई थानों में लूट सहित कई मामले दर्ज थे. पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी. लेकिन हर बार वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि जबरन वसूली और अवैध हथियार रखने सहित कई मामलों में कथित रूप से शामिल एक वांछित अपराधी बुधवार को यहां एक मुठभेड़ में मारा गया. यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक कमल दीप गोयल ने बताया कि आरोपी भीमा के रतौली रोड पर मौजूद होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी.

यह भी पढ़ें: UP: मेरठ में मुठभेड़ के बाद दो अपराधी गिरफ्तार, दोनों पर दर्ज हैं दर्जनों मामले

बदमाश ने पुलिस टीम पर भी की थी फायरिंग

पुलिस को आता देखकर बदमाश पुलिस टीम पर ही फायरिंग करने लगा. इस दौरान उसने भागने की भी कोशिश की. लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन महादेव: 3 TRF आतंकी ढेर, देखें मुठभेड़ वाली जगह से क्या-क्या बरामद हुआ

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि बदमाश का नाम भीमा था. घटनास्थल से एक हथियार, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. फिलहाल मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement