Haryana: YouTuber प्रेमी संग रंगरलियां मनाते रंगेहाथ पकड़ी गई थी महिला, फिर नाले में पड़ी मिली पति की लाश

हरियाणा के भिवानी में एक महिला ने अपने यूट्यूबर प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला घोंटकर हत्या कर दी. शव को बाइक पर ले जाकर नाले में फेंका. मामला तब खुला जब सीसीटीवी में रवीना और प्रेमी शव के साथ नजर आए. पुलिस ने रवीना को गिरफ्तार कर जेल भेजा, प्रेमी सुरेश फरार है.

Advertisement
रवीना राव अपने पति प्रवीण के साथ रवीना राव अपने पति प्रवीण के साथ

aajtak.in

  • भिवानी,
  • 15 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

हरियाणा के भिवानी में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने अपने यूट्यूबर प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को बाइक पर लादकर शहर से बाहर ड्रेन में फेंक दिया. इस वारदात के खुलासे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

मूल रूप से रेवाड़ी जिले के जुड़ी गांव की रहने वाली रवीना की शादी 2017 में भिवानी के पुराना बस स्टैंड के पास गुजरों की ढाणी निवासी प्रवीण से हुई थी. दोनों का 6 साल का बेटा मुकुल भी है. प्रवीण ड्राइवर का काम करता था और शराब का आदी था. रवीना को सोशल मीडिया और रील बनाने का शौक था, जिसे लेकर दोनों में अक्सर झगड़े होते थे.

Advertisement

प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या

करीब डेढ़ साल पहले रवीना की इंस्टाग्राम पर हिसार के प्रेमनगर निवासी यूट्यूबर सुरेश से दोस्ती हो गई. 25 मार्च को प्रवीण ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया, जिसके बाद घर में झगड़ा हुआ. उसी रात रवीना ने सुरेश के साथ मिलकर प्रवीण की गला घोंटकर हत्या कर दी.

पुलिस ने को महिला गिरफ्तार किया, प्रेमी फरार

शव को नाले में फेंकने के तीन दिन बाद वह गलती से मिले सीसीटीवी फुटेज में बाइक पर शव ले जाते हुए नजर आए. पुलिस ने जांच तेज की और रवीना को हिरासत में लेकर पूछताछ की. सख्ती से पूछने पर उसने जुर्म कबूल कर लिया. रवीना को जेल भेज दिया गया है, जबकि उसका प्रेमी सुरेश अभी फरार है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को पकड़ने के लिए टीम का गठन कर दिया गया है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Advertisement


(रिपोर्ट- जगबीर सिंह धनकस)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement