हरियाणा: दोस्त के साथ मिलकर पत्नी ने रची साजिश, फिर फौजी पति को उतार दिया मौत के घाट

फौजी प्रवीण की हत्या उस वक्त की गई थी जब वो छुट्टियों में अपने घर आया था. उसकी मौत के बाद परिजनों ने कहा था कि हार्ट अटैक आने की वजह से उसकी मौत हुई लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि उसकी हत्या गला दबाकर की गई थी.

Advertisement

aajtak.in

  • चरखी दादरी,
  • 21 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST
  • दोस्त के साथ मिलकर पत्नी ने रची पति की हत्या की साजिश
  • नींद में पति की गला दबाकर पत्नी ने कर दी हत्या

हरियाणा के चरखी दादरी में एक महिला ने पति-पत्नी के रिश्ते को कलंकित कर दिया. पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर फौजी पति की हत्या कर दी. मृतक भारतीय सेना का जवान था. फौजी की हत्या उस वक्त की गई जब वो छुट्टियों पर अपने घर आया हुआ था.

मामला चरखी दादरी के डूडीवाला किशनपुरा का है जहां छुट्टी पर घर आए फौजी प्रवीण कुमार की संदिग्ध स्थिति में लाश मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. प्रवीण सेना में 22 सिंग्नल रेजिमेंट मेरठ में हवलदार के पद पर तैनात थे.

Advertisement

पुलिस ने जब मामले की जांच की तो सच्चाई जानकर लोगों के होश उड़ गए. उसकी हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि खुद फौजी की पत्नी ने ही अपने दोस्त के साथ मिलकर पूरी प्लानिंग के साथ की थी. 

पुलिस के मुताबिक पत्नी ने अपने दोस्त के साथ फौजी को ड्यूटी पर जाने से एक दिन पहले नींद की गोलियां खिला दी और बाद में गला दबाकर हत्या कर दी थी. 

पांच फरवरी को संदिग्ध स्थिति में प्रवीण की लाश मिलने के बाद परिजनों ने उसकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया था. परिजनों ने पुलिस को कहा था कि रात के समय वह खाना खाकर सोया था और जब सुबह उठा तो उसे चक्कर आ रहे थे. इसके बाद वे उसे दादरी सिविल अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.                                                                                                            

Advertisement

पांच फरवरी को पूरे राजकीय सम्मान के साथ हवलदार प्रवीन को अंतिम विदाई दी गई थी लेकिन हवलदार प्रवीण की मौत के एक सप्ताह बाद जांच बोर्ड पैनल ने जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंपी उससे सनसनी फैल गई.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ की प्रवीण की मौत गला दबाए जाने और दम घुटने की वजह से हुई. इसके पुलिस हरकत में आई और इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर जांच में जुट गई.

पूछताछ में प्रवीण की पत्नी मोनिका टूट गई और उसने बताया कि उसने अपने दोस्त विक्की से मिलकर हत्या की योजना बनाई थी. पुलिस के मुताबिक मोनिका ने पति को नींद की गोलियां दी और देर रात दोनों ने मिलकर फौजी प्रवीन की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement