विधवा महिला ने शादी से किया इनकार, पड़ोस में रहने वाले शख्स ने उतार दिया मौत के घाट

हरियाणा के फरीदाबाद में शादी से इनकार करने पर पड़ोस में रहने वाले शख्स ने एक विधवा महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी. आरोपी ने महिला पर उस वक्त हमला किया जब वो अपने काम पर जा रही थी. मृतक अनीता मूल रूप से झारखंड की रहने वाली थी और 2012-13 में फरीदाबाद निवासी राकेश से शादी हुई थी. 2018 में राकेश की मौत के बाद वह अकेले रहकर यूनिवर्सिटी कैंटीन में काम करके अपना गुजारा कर रही थी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • फरीदाबाद,
  • 08 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

हरियाणा के फरीदाबाद में एक 40 साल की विधवा महिला की उसके पड़ोसी ने हत्या कर दी. आरोपी महिला से शादी करना चाहता था, लेकिन इनकार करने पर उसने गला रेतकर उसकी जान ले ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

आरोपी शादीशुदा, तीन बच्चों का पिता

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान अशोक उर्फ नंदलाल के रूप में हुई है, जो शादीशुदा है और तीन बच्चों का पिता है. वारदात के बाद से वह फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है.

Advertisement

घटना गुरुवार सुबह की है जब पीड़िता अनीता अपनी सहेली संगीता के साथ काम पर जा रही थी. तभी आरोपी, जो पहले से ही झाड़ियों में छिपा हुआ था, अचानक सामने आ गया. उसने अनीता को अपने साथ चलने के लिए कहा, लेकिन जब उसने इनकार किया, तो गुस्से में आकर आरोपी ने चाकू से उसके गले पर तीन वार किए और मौके से फरार हो गया.

संगीता और स्थानीय लोगों ने अनीता को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार रात उसकी मौत हो गई. मृतका की भाभी ज्योति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी अशोक पिछले काफी समय से अनीता का पीछा कर रहा था और उसे परेशान करता था लेकिन समाज में बदनामी के डर से अनीता ने कभी पुलिस में इसकी शिकायत नहीं की.

Advertisement

झारखंड की रहने वाली थी अनीता

अनीता मूल रूप से झारखंड की रहने वाली थी और 2012-13 में फरीदाबाद निवासी राकेश से शादी हुई थी. 2018 में राकेश की मौत के बाद वह अकेले रहकर यूनिवर्सिटी कैंटीन में काम करके अपना गुजारा कर रही थी. पुलिस ने इस मामले में सूरजकुंड थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारी प्रह्लाद सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छह विशेष टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement