गुरुग्राम में नशेड़ियों का कहर! कैमिस्ट शॉप पर दिनदहाड़े पत्थरों से हमला, CCTV में कैद हुई दहशत

गुरुग्राम की साइबर सिटी में एक कैमिस्ट शॉप पर दो दर्जन युवकों की भीड़ ने अचानक हमला बोल दिया. हमलावरों ने दिनदहाड़े लाठी-डंडों और पत्थरों से दुकान पर हमला कर दिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इस वारदात में एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हुआ है. हमले की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

Advertisement
घटना CCTV में कैद. घटना CCTV में कैद.

नीरज वशिष्ठ

  • गुरुग्राम,
  • 07 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

गुरुग्राम के पॉश इलाके सेक्टर-7 में सोमवार दोपहर अज्ञात भीड़ ने हिंद मेडिकल स्टोर नामक कैमिस्ट शॉप पर हमला कर दिया. यह हमला अचानक और सुनियोजित तरीके से किया गया. दुकान मालिक जतिन कुमार के मुताबिक, करीब दो दर्जन युवकों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से दुकान पर हमला किया और जानबूझकर तोड़फोड़ की. यह घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Advertisement

दरअसल, यह पूरी घटना तब शुरू हुई जब कुछ युवक दुकान के बाहर बैठकर नशा कर रहे थे. पास की ही एक दूसरी दुकान 'किड्स किंगडम' के संचालक ने उन्हें वहां बैठने से मना किया. इस बात से नाराज होकर युवक पहले तो देर रात दुकान पर हमला करने आए लेकिन शटर बंद होने के कारण कोई नुकसान नहीं कर पाए. इसकी शिकायत न्यू कॉलोनी थाना पुलिस को दी गई थी. मगर, आरोप है कि पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम: 20 हजार के इनामी हत्यारोपी को एनकाउंटर के बाद पुलिस ने दबोचा, गोली लगने से हुआ घायल

अगले दिन दोपहर को युवकों ने दोबारा हमला कर दिया. दुकान में उस समय जतिन कुमार, उनका भाई और एक अन्य व्यक्ति मौजूद थे. जैसे ही हमला हुआ, दुकान के अंदर मौजूद लोग बेसमेंट में भाग गए. लेकिन एक को कांच लगने से हल्की चोट आई है. हमलावरों ने अपने चेहरे कपड़ों से ढके हुए थे. इससे उनकी पहचान मुश्किल हो रही है. लेकिन आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात रिकॉर्ड हो चुकी है, जिसे पुलिस ने जब्त कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

देखें वीडियो...

स्थानीय दुकानदारों में रोष

घटना के बाद से सेक्टर-7 मार्केट के दुकानदारों में गहरा आक्रोश है. उनका कहना है कि अगर पुलिस ने पहले दिन ही शिकायत पर कार्रवाई की होती तो यह दोबारा न होता. अब सभी व्यापारी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. वहीं, न्यू कॉलोनी थाना पुलिस के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है. संदिग्धों की पहचान की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एक हेड कांस्टेबल को पहले ही इस केस पर तैनात किया गया था, लेकिन लापरवाही के आरोपों की भी जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement