कंबाइन मशीन पर बैठा दूल्हा, पूरे गांव का कराया हरियाणवी गीतों से मनोरंजन

Unique Marriage In Haryana: हरियाणा के रोहतक का रहने वाला जयदेव डागर पोस्ट ग्रेजुएट है. लेकिन उसकी तमन्ना थी कि पूरा परिवार खेती के काम में लगा है तो शादी में कुछ ऐसा किया जाए, जो हमेशा के लिए खेती-किसानी की याद दिलाता रहे.

Advertisement
हरियाणा में दूल्हे ने कंबाइन मशीन पर कराई घुड़चढ़ी. हरियाणा में दूल्हे ने कंबाइन मशीन पर कराई घुड़चढ़ी.

पवन राठी

  • रोहतक,
  • 25 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST
  • हरियाणा में दूल्हे ने कंबाइन मशीन पर कराई घुड़चढ़ी
  • बहन ने भी निभाई भाई पर कच्चे चावल फेंकने की रस्म

आपने घोड़े पर बैठे दूल्हे की घुड़चढ़ी देखी होगी. हरियाणा में आमतौर पर ट्रैक्टर पर भी घुड़चढ़ी होती है, लेकिन शायद कंबाइन मशीन (गेहूं काटने वाली मशीन) पर घुड़चढ़ी नहीं देखी होगी. दरअसल हरियाणा के रोहतक में दूल्हे की बहन ने कंबाइन मशीन पर बैठकर भाई पर कच्चे चावल फेंकने की इस रस्म को बहुत ही शानदार तरीके से मनाया.

हालांकि यह सिलसिला यहीं नहीं थमा. दूल्हे के परिवार ने इस अनोखी शादी में गांव के अंदर पारंपरिक वेशभूषा में हरियाणवी गीत और डांस करने वाले कलाकार को बुलाकर पूरे गांव और मेहमानों का मनोरंजन भी कराया.

Advertisement

रोहतक के कबूलपुर गांव के रहने वाले जयदेव डागर के पिता रामफूल डागर खेती-किसानी करते हैं. पूरा परिवार खेती के काम में लगा है. हालांकि जयदेव पढ़ा-लिखा है और पोस्ट ग्रेजुएट है. लेकिन उसकी तमन्ना थी कि पूरा परिवार खेती के काम में लगा है तो शादी में कुछ ऐसा किया जाए, जो हमेशा के लिए खेती-किसानी की याद दिलाता रहे.

रोहतक में दूल्हे ने कंबाइन मशीन पर कराई घुड़चढ़ी.

परिवार वालों से ली गई राय
परिवार के लोगों से इस बारे में राय ली गई तो सब ने खुशी जाहिर की, बल्कि जयदेव के बड़े भाई राहुल ने तो एक कदम आगे बढ़ते हुए परंपरागत हरियाणवी संस्कृति को दिखाने के लिए गांव के अंदर ही हरियाणवी परिधान में लोकगीत गाने वाले कलाकारों को बुलाया गया. शादी वाले दिन पूरा दिन गांव में हरियाणवी गीतों से कलाकार लोगों को मनोरंजन करते रहे.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
जयदेव ने कहा कि वे किसान परिवार के बेटे हैं और उनके लिए खेती ही सर्वोपरि है. शादी जीवन में एक बार होती है, खेती हमारे रोम रोम में बसी है, इसलिए घुड़चढ़ी के लिए कृषि से जुड़ी कंबाइन मशीन से अच्छा कुछ नहीं हो सकता. जयदेव की इस अनोखी शादी की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है और लोग भी इसकी खूब चर्चा कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement