रोहतक: सड़क किनारे बाइक के साथ पड़े मिले दो शव, हादसा या साजिश?

हरियाणा के रोहतक (Haryana Rohtak) में सड़क के किनारे दो शव एक बाइक के पास पड़े मिले. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. दोनों के पास एक शराब की बोतल भी मिली है. फिलहाल पुलिस हादसे से मौत मान रही है. जांच की जा रही है.

Advertisement
सड़क किनारे बाइक के साथ पड़े मिले दो युवकों के शव. (Representative image) सड़क किनारे बाइक के साथ पड़े मिले दो युवकों के शव. (Representative image)

aajtak.in

  • रोहतक,
  • 18 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST
  • इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में काम करते थे दोनों
  • परिजन बोले-फोन पर कही थी देर से आने की बात

हरियाणा के रोहतक (Haryana Rohtak) में हिसार रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र में सड़क के किनारे दो व्यक्तियों के शव मिलने से सनसनी फैल गई. दोनों की मौत का कारण सड़क हादसा माना जा रहा है. पुलिस परिजन के बयान दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कह रही है. दोनों नशे में थे. उनके बैग से एक शराब की आधी बोतल भी मिली है. मृतकों की पहचान महेंद्र व पप्पू निवासी शास्त्री कालोनी रोहतक के रूप में हुई है. घटनास्थल पर पुलिस व FSL की टीम जांच के लिए पहुंच गई.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, रोहतक शहर के शास्त्री नगर के रहने वाले महेंद्र और पप्पू हिसार रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र में काम करते थे. शाम को उन्होंने घर पर फोन किया कि कंपनी में होली की पार्टी करने के बाद वह घर लौट आएंगे, लेकिन देर शाम उन दोनों के शव रोड के किनारे बाइक के एक साथ मिले. सूचना पुलिस को दी गई. शहर थाना पुलिस व डीएसपी रविंद्र मौके पर पहुंचे और जांच के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हो सकेगा खुलासा

डीएसपी रविंद्र ने बताया कि जैसे ही शव की सूचना मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया . फिलहाल जिस तरह के हालात दिखाई दे रहे हैं, उससे लग रहा है कि किसी अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मारी है, जिसके चलते मौत हुई, लेकिन फिर भी परिजन को मौके पर बुला लिया गया है. उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं. जिस तरह से वह बयान देंगे, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमार्टम के बाद मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा.

Advertisement

(रिपोर्टः सुरेंद्र सिंह)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement