हिसार में रेलवे लाइन की पटरियों को उखाड़ने की कोशिश, सिख फॉर जस्टिस ने ली जिम्मेदारी

सिख फॉर जस्टिस के नेता गुरपत्वंत पन्नू ने कहा कि 15 अगस्त को पूरे देश को अंधेरे में धकेल दिया जाएगा. देश के सभी थर्मल पावर प्लांट में कोयले की सप्लाई बाधित कर दी जाएगी. 

Advertisement
सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो

प्रवीण कुमार

  • हिसार,
  • 17 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:25 AM IST
  • सिख फॉर जस्टिस ने ली जिम्मेदारी
  • वीडियो जारी कर ली जिम्मेदारी

हरियाणा के हिसार के बरवाला में खेदड़ पावर प्लांट के पास रेलवे लाइन को अज्ञात व्यक्तियों ने उखाड़ दिया है. इसी पटरी से खेदड़ पावर प्लांट में ट्रेन कोयला लेकर जाती है. यह घटना रात को हुई है. रेल पटरी उखाडने की सूचना मिलने पर प्रशासन के आला अधिकारी एसपी लोकेंद्र सिंह थर्मल पावर प्लांट के अधिकारी बबराला के डीएसपी कप्तान सिंह मौके पर पहुंचे गए हैं. इस दौरान पाया गया रेलवे की कीलो को उखाड़ा गया था. टीम ने मौके पर पहुंच कर कीलो को ठीक करवाया है अब ट्रेन आसानी से आ जा सकती है.

Advertisement

वीडियो जारी कर ली जिम्मेदारी
रेल की पटरी उखाड़ने की जिम्मेदारी सिख फॉर जस्टिस ने ली है. फिलहाल रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम जारी है. बता दें कि खेदड़ थम्रल प्लांट की राख को लेकर ग्रामीण प्रशासन में दो दिन पहले ही समझौता हुआ है. सिख फार जस्टिस के नेता गुरवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी करते हुए रेल पटरी उखाड़े जाने की जिम्मेदारी ली है. 

कोयले की सप्लाई बाधित करने की चेतावनी
सिख फॉर जस्टिस के नेता गुरपत्वंत पन्नू ने कहा कि 15 अगस्त को पूरे देश को अंधेरे में धकेल दिया जाएगा. देश के सभी थर्मल पावर प्लांट में कोयले की सप्लाई बाधित कर दी जाएगी. 

रेलवे पटरी को पूरी तरह से ठीक कर दिया गया है और उसके ऊपर से रेलवे के ट्रेन को चला कर भी देखा गया है. बरवाला के डीएसपी कप्तान सिंह ने बताया कि पूरी मामले की जानकारी वायरल वीडियो से मिली थी इस मामले की पूरी तरह से जांच पड़ताल की जा रही है.

Advertisement

डीएसपी कप्तान सिंह ने बताया कि खेदड़ के पास रेलवे की 64 कीलो को उखाड़ा गया है जिसमें 44 कीले मौके से बरामद कर ली गई है. उन्होंने बताया कि इस घटना के मामले में छानबीन की जा रही है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement