गुरुग्राम में हथियार बेचने वाले बड़े गैंग का भंडाफोड़, 7 तस्कर गिरफ्तार, 7 पिस्टल भी बरामद

हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में गैंग के 7 सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है और उनसे 7 पिस्टल बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि अब वो इस गैंग के अन्य लिंक को भी तलाश रहे हैं. ये लोग मध्य प्रदेश से हथियार लाकर यहां उसे दोगुने दामों पर बेचा करते थे.

Advertisement
हथियार तस्कर गिरफ्तार (तस्वीर- एक्स/गुरुग्राम पुलिस) हथियार तस्कर गिरफ्तार (तस्वीर- एक्स/गुरुग्राम पुलिस)

aajtak.in

  • गुरुग्राम,
  • 09 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:25 PM IST

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वाले एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने बताया कि अवैध हथियार खरीदने और बेचने के आरोप में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुतबिक आरोपियों की पहचान तरूण, सौरभ, ​​बाबा, सचिन, मयूर, अनुज सिंह और प्रेम चंद के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक फर्रुखनगर क्राइम यूनिट ने रविवार सुबह पंचगांव चौक से अनुज सिंह को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया था.

Advertisement

पूछताछ के दौरान, अनुज सिंह ने खुलासा किया कि वह मध्य प्रदेश के खरगोन गांव से 22,000 रुपये में एक पिस्टल के हिसाब से अवैध हथियार खरीदता था और उन्हें गुरुग्राम में सप्लाई करता था. पुलिस ने कहा कि वह अपने खरीदारों को पिस्तौलें 40,000 रुपये से 50,000 रुपये में बेचता था.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने सिंह से अवैध हथियार खरीदने वाले छह लोगों का पता लगाया और रविवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से सात पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, 'गिरफ्तार किए गए सभी लोगों का पिछला आपराधिक रिकॉर्ड है. हमने उन्हें शहर की अदालत में पेश करने के बाद चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है और उनसे पूछताछ कर रहे हैं.'

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement