सोनीपत में 17 तारीख को होने वाली PM मोदी की रैली रद्द, नई तारीख का जल्द होगा ऐलान

सोनीपत के राई एजुकेशन सिटी में 17 अक्टूबर को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली अब नहीं होगी. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने फोन पर इसकी पुष्टि की और बताया कि रैली की अगली तारीख का ऐलान जल्द किया जाएगा. रैली की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी थीं.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.(File Photo: ITG) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.(File Photo: ITG)

कमलजीत संधू

  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 10:46 PM IST

सोनीपत के राई एजुकेशन सिटी में 17 अक्टूबर को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली अब नहीं होगी. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने फोन पर इसकी पुष्टि की. उन्होंने बताया कि रैली की अगली तारीख का ऐलान जल्द किया जाएगा.

सूत्रों के अनुसार, रैली की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी थी. आयोजन स्थल पर स्टेज, बैनर और व्यवस्थाओं की विस्तृत तैयारी की जा चुकी थी. सुरक्षा एजेंसियों और प्रशासन ने भी रैली को लेकर सुरक्षा योजनाओं को अंतिम रूप दिया था. मोहनलाल बडोली ने कहा कि रैली रद्द करने का कारण फिलहाल सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन पार्टी जल्द ही नई तारीख की घोषणा करेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्राजील का सर्वोच्च सम्मान, 'नेशनल ऑर्डर ऑफ सदर्न क्रॉस' मिला

उन्होंने समर्थकों से अपील की कि वे आधिकारिक सूचना का इंतजार करें और अफवाहों पर ध्यान न दें. पिछले कुछ समय से सोनीपत और आसपास के क्षेत्रों में प्रधानमंत्री की संभावित रैलियों को लेकर चर्चा थी. भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली के लिए अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी थीं. अब नई तारीख का ऐलान होने तक सभी व्यवस्थाएं उसी अनुसार संशोधित की जाएंगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement