'नहीं पता था ये उनका आखिरी बर्थ डे...', मर्डर के तीन दिन पहले ही नफे सिंह ने मनाया था जन्मदिन

नफे सिंह की हत्या के बाद उनके बेटे जीतेंद्र राठी ने कहा कि दो बार विधायक रह चुके मेरे पिता को सुरक्षा की मांग करने के बावजूद सुरक्षा नहीं दी गई. उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलकर भी सिक्योरिटी कवर देने की गुहार लगाई थी. जीतेंद्र ने कहा अभी तीन दिनों पहले ही पिता जी का जन्मदिन मनाया था, पता नहीं था ये आखिरी बर्थडे होगा.

Advertisement
तीन दिन पहले ही नफे सिंह ने मनाया था जन्मदिन तीन दिन पहले ही नफे सिंह ने मनाया था जन्मदिन

कमलजीत संधू

  • बहादुरगढ़,
  • 26 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

हरियाणा के बहादुरगढ़ में INLD के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह की हत्या के बाद उनका परिवार सदमे में हैं. नफे सिंह के बेटे जीतेंद्र सिंह ने कहा कि अभी  3 दिन पहले ही पिताजी का जन्मदिन साथ में मनाया था. पिता की हत्या के बाद जीतेंद्र ने रोते हुए कहा, 'हमें नही पता था ये उनका आखिरी जन्मदिन होगा.' बेटे ने कहा कि पिछले 6-7 महीने से पिता पर हमले का इनपुट मिल रहा था.

Advertisement

जीतेंद्र राठी ने कहा कि दो बार विधायक रह चुके मेरे पिता को सुरक्षा की मांग करने के बावजूद सुरक्षा नहीं दी गई. उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलकर भी सिक्योरिटी कवर देने की गुहार लगाई थी.

जितेंद्र राठी ने पिता की हत्या पर कहा, आज बहादुरगढ़ ने अपना रखवाला खोया है. हमारी राजनीतिक मजबूती लोगों को रास नही आई.

नफे सिंह हत्या को लेकर उन्हें किन लोगों पर शक है? इसको लेकर जब जीतेंद्र राठी से सवाल पूछा गया तो जवाब में उनके बेटे जीतेंद्र राठी ने कहा कि इसके पीछे वही लोग हैं जो बहादुरगढ़ में उनके पिता के पीछे पड़े हुए थे. वो विधायक के रूप में मेरे पिता को नहीं देखना चाहते थे, इसमें कुछ बड़े लोग भी शामिल हैं जिनके नाम जल्द ही सामने आएंगे.

रविवार की शाम नफे सिंह की हुई हत्या

Advertisement

बता दें कि रविवार की शाम पांच बजे नफे सिंह पर उस वक्त हमला किया जब वो किसी व्यक्ति की मौत पर शोक प्रकट कर वापस लौट रहे थे. आई10 कार से आए हमलावरों ने पीछे से उनकी फॉर्च्यूनर कार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. शूटरों ने राठी की गाड़ी पर 40 से 50 गोलियां दागी और उन्हें छलनी कर दिया. 

बदमाश पहले से कर रहे थे पीछा

जिस वक्त नफे सिंह पर यह हमला हुआ, उस वक्त उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी में कुल पांच लोग थे. नफे सिंह ड्राइवर के साथ आगे वाली सीट पर बैठे थे जबकि उनके तीन गनमैन पीछे की सीट पर बैठे थे. शाम के करीब पांच बजे जब उनका काफिला बराही रेलवे फाटक पर पहुंचा तो पहले से पीछा कर रहे शूटरों ने उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई. नफे सिंह और उनके एक सुरक्षा गार्ड को कई गोलियां लगी और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement