गुरुग्राम: 20 हजार के इनामी हत्यारोपी को एनकाउंटर के बाद पुलिस ने दबोचा, गोली लगने से हुआ घायल

गुरुग्राम में एक युवक की हत्या के मामले में वांछित और 20,000 रुपये के इनामी बदमाश सुमित को पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में बैरिकेड लगाकर निगरानी शुरू की. जैसे ही एक बाइक सवार सुमित वहां पहुंचा, पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने इशारे के बाद भी बाइक को तेज़ी से भगाने की कोशिश की और पुलिस पर गोली चला दी.

Advertisement
 Students held for stealing bikes Students held for stealing bikes

aajtak.in

  • गुरुग्राम,
  • 06 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:10 PM IST

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में एक युवक की हत्या के मामले में वांछित और 20,000 रुपये के इनामी बदमाश सुमित (22) को शनिवार रात पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से आरोपी के पैर में चोट लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस के अनुसार, सुमित इस साल की शुरुआत में खेरा खुर्पुर क्षेत्र में हुई एक हत्या का दूसरा आरोपी है. इस मामले में पहले ही एक अन्य आरोपी हर्ष को गिरफ्तार किया जा चुका है. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को सटीक सूचना मिली थी कि सुमित फर्रुखनगर के मिनी बाइपास से होकर गुजरने वाला है. 

Advertisement

सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में बैरिकेड लगाकर निगरानी शुरू कर दी. जैसे ही एक बाइक सवार वहां पहुंचा, पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने बाइक को तेज़ी से भगाने की कोशिश की.

भागते वक्त बाइक फिसल गई और सुमित ने पैदल भागते हुए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे एक गोली उसके पैर में लगी और वह घायल हो गया.

पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस और चार खाली खोखे बरामद किए हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है और स्वस्थ होने के बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement