सिक्किम हादसे में शहीद हुए अरविंद की पत्नी ने बेटे को दिया जन्म, घर में गूंजी किलकारी

सिक्किम हादसे में शहीद हुए हरियाणा निवासी जवान अरविंद सांगवान की पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है. जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं. अरविंद सांगवान 23 दिसंबर को सिक्किम के जेमा इलाके में हुए हादसे में शहीद हो गए थे.

Advertisement
शहीद की पत्नी ने बेटे को दिया जन्म शहीद की पत्नी ने बेटे को दिया जन्म

aajtak.in

  • चरखी दादरी,
  • 01 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

हरियाणा के चरखी दादरी जिले के झोझू कलां गांव के निवासी सेना के जवान अरविंद सांगवान हाल ही में शहीद हो गए थे. सिक्किम में हुई एक सड़क दुर्घटना में शहीद हुए अरविंद की शहादत के 10 दिन के भीतर ही उनके घर नवजात बच्चे की किलकारी गूंजी है. शहीद अरविं की पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है. जच्चा और बच्चा, दोनों ही पूरी तरह से स्वस्थ बताए जा रहे हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक शहीद अरविंद की पत्नी पिंकी ने शनिवार को बेटे को जन्म दिया. बताया जाता है कि शहीद की पत्नी पिंकी को झोझू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उन्होंने बेटे को जन्म दिया. झोझू सीएचसी पर तैनात डॉक्टर अभिमन्यु और डॉक्टर सुमन श्योराण ने बताया कि पिंकी और उनका नवजात बेटा, दोनों ही पूरी तरह स्वस्थ हैं.

डॉक्टर्स के मुताबिक नवजात शिशु का वजन तीन किलोग्राम है. शहीद के पिता राजेंद्र सांगवान ने कहा है कि हमारा प्रयास रहेगा कि अरविंद के दोनों बेटे देश सेवा के लिए सेना में जाएं. वहीं, राज्यमंत्री अनूप धानक भी शहीद के घर पहुंचे और अरविंद की शहादत पर शोक प्रकट करते हुए पुत्र प्राप्ति के लिए परिवार को बधाई दी.

राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि अरविंद की शहादत का देश सदैव ऋणि रहेगा. गौरतलब है कि शहीद अरविंद सांगवान की पत्नी पिंकी भी हरियाणा पुलिस में कार्यरत हैं. पिंकी दादरी के महिला थाने में तैनात हैं. अरविंद और पिंकी का पहले से भी एक बेटा था. अरविंद के आठ साल के बेटे ध्रुव सांगवान ने ही शहीद पिता को मुखाग्नि दी थी. 

Advertisement

गौरतलब है कि 23 दिसंबर को सिक्किम के जेमा इलाके में सेना का वाहन गहरी खाई में गिर गया था. इस हादसे में सेना के 16 जवान शहीद हो गए थे जिनमें झोझू कलां गांव के अरविंद सांगवान भी शामिल थे. शहीद अरविंद का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ 25 दिसंबर को किया गया था.

(रिपोर्ट- प्रदीप साहू)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement